सरगुजा जिले के कम्प्यूटर डिप्लोमाधारी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में बीपीओं सेंटर का संचालन किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज के बीपीओ सेंटर के लिए करीब 20 लाख रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त दो हाईटेक कक्ष विकसित की गई है। इन कक्षों में 50 कम्प्यूटर, नेटवर्क सहित सर्वर की भी स्थापना की गई है।बीपीओ सेंटर का संचालन आईटी साल्युशन कंपनी रायपुर के द्वारा किया जा रहा है। कंपनी द्वारा वर्तमान में 50 युवाओं का चयन किया गया है। इन युवाओं द्वारा बीपीओ सेंटर में राजस्व विभाग के रिकार्डों का ऑनलाइन एण्ट्री का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि भविष्य में इस बीपीओ सेंटर में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 100 की जाएगी व मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यों के निष्पादन भी कराई जाएगी।इसके साथ ही यहॉ वाइस कॉल सुविधा का विस्तार भी किया जाएगा।
आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल क्षेत्र सरगुजा में बीपीओ सेंटर केस्थापना से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक कारगर कदम है। प्रशासन गरीब, मजदूर, किसान तथा युवाओं की चिंता करते हुए उनकी बेहतरी के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजना तैयार कर उन्हें लाभान्वित कर रहे है। युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाये जा रहे है। बीपीओ सेंटर के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी बीपीओ जैसे वर्तमान परिपाटी को समझकर इस ओर अग्रसर होंगे