Social Worker Ravindra Kshatri- A Ray of Hope
जीवनदीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रहने वाले रविंद्र क्षत्रिय की एक बेहतरीन प्रयास है। अपने भाई की असमय मौत से आहत रविंद्र ने हर जरूरतमंद के इलाज करने की ठान ली है। आज के दिन वे सोशल मीडिया के जरिए 62 हजार से ज्यादा मित्रों के सहयोग से देशभर के जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं।
रविंद्र को किसी रोगी की जानकारी मिलती है जिसे इलाज के लिए मदद की जरूरत हो तो उसकी पूरी जानकारी जीवनदीप के फेसबुक पेज पर डाल दी जाती है। इस समूह से जुड़े लोगअपने आस-पास रहने वाले किसी भी मरीज की जानकारी मिलते ही मदद के लिए तुरंत जुट जाते हैं। ये मरीज की तबतक देखरेख करते हैं जबतक वह पूरी तरह से ठीक न हो जाए। ये लोग सोशल मीडिया के जरिए जनता से अपील करके बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं। करोना मरीजों का भी वे जी जान से इलाज कर रहे है।