“योग, सिर्फ फिटनेस या व्यायाम के बारे में नहीं है, अपने जीवन शैली में बदलाव लाने के बारे में है.” – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ।
आधुनिक जीवन के बढ़ते तनाव , आजकल का खान पान, व्यस्त काम अनुसूची; यह कोई आश्चर्य की बात नहीं की आज के युग में योग शिक्षकों के लिए मांग तेजी से बढ़ रही है। एक योग शिक्षक के लिए प्रशिक्षण के आलावा , व्यक्तिगत अभ्यास आवश्यक है । इस करियर में एक व्यक्तिगत संतुष्टि भी है ।
पवन अग्रवाल, रायपुर के प्रसिद्ध योग एक्सपर्ट एवं ट्रेनर, बचपन से ही डॉक्टर बनने की इच्छा रखते थे । परन्तु मेडिकल प्रवेश परीक्षा में असफल होने पर उन्होंने अपने पिता जो स्वयं एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है, उनसे प्रेरित होकर दुर्ग से अपना बी. एन.वाय. एस की डिग्री प्राप्त की ।और यही से शुरू हो गया इनका योग का दौ . इसके पश्चात थाईलैंड में दो साल योग ट्रेनिंग देकर और प्राप्त करके इन्हे पावर योग एवं पिलाटस जैसी नई फिटनेस तकनीको का आभास हुआ । भारत लौटकर, 2011 से रायपुर में लोगो को योग की श्रेष्ठ ट्रेनिंग दे रहे है।